Wed. Jun 26th, 2024
    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    दिन रात पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं, ऐसे में इस समस्या के सामने आम आदमी बेबस नज़र आ रहा है। पेट्रोल के दाम अब देश में 91 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए हैं। ऐसे में सरकार आपको भले ही राहत न दे पायी हो लेकिन पेटीएम और फोन पे आपको राहत देने के लिए जरूर आ गए हैं-

    क्या है पेटीएम का ऑफर?

    अगर आपको लगता है कि पेट्रोल के दाम अभी लंबे समय तक ऐसे ही रहने वाले हैं, तो पेटीएम का ये ऑफर आपके लिए ही है। पेटीएम अपने इस ऑफर के तहत पेट्रोल या डीज़ल खरीदकर पेटीएम के जरिये पेमेंट करने पर कुल 7500 रुपये का कैशबैक दे रही है।

    पेटीएम का ये ऑफर अगले साल यानी 1 अगस्त 2019 तक लागू रहेगा। इस पेटीएम की इस कैशबैक योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक दिन में कम से कम 50 रुपये का पेट्रोल लेना ही होगा। इसके तहत आपको कुछ इस तरह से कैशबैक मिलेगा-

    पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर पेटीएम ने इस तरह से कैशबैक देने का वादा किया है।
    पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर पेटीएम ने इस तरह से कैशबैक देने का वादा किया है।

    क्या है फोन पे का ऑफर?

    फोन पे भी अपने ग्राहकों को बेहतर ऑफर दे रहा है, जिसके तहत आपको पेट्रोल पम्प से कम से कम 100 रुपये का पेट्रोल या डीजल लेना होगा, उसके बाद फोन पे की ऐप के माध्यम से पेमेंट करने पर फोन पे आपको 50 रुपये का कैशबैक देगा, जिसका उपयोग आप अगली बार फोन पे से पेमेंट करते समय कर पाएंगे।

    फोन पे के इस ऑफर के अनुसार आपको ये कैश बैक दिन में एक बार ही मिलेगा। यदि आप किसी ऐसे पेट्रोल पम्प पर जाते हैं, जहाँ पर फोन पे से भुगतान की सुविधा नहीं है तो वहाँ आप उस पम्प के संबन्धित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं जिसके बाद फोन पे आपको एक कोड़ उपलब्ध करवा देगा, जिसके द्वारा कैश बैक आपके वॉलेट पर आ जायेगा। फ़ोन पे का यह ऑफर मध्यरात्रि 31 दिसंबर 2018 तक वैध है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *