पेट्रोल-डीजल के दामों ने पिछले कुछ महीनों में आम जनता को त्रस्त करने के बाद अब देश को राहत देने का मूड बना लिया है, इसी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 13वें दिन भी कटौती की गयी है।
दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 20 पैसे व डीज़ल के दामों में 7 पैसे की कटौती की गयी है। इसी के साथ दिल्ली में आज मंगलवार को पेट्रोल के दाम 79.55 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 73.78 रुपये लीटर पर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 85.04 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 77.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है, जबकि कल मुंबई में पेट्रोल के दाम 85.24 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 77.40 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 82.65 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 78 रुपये प्रति लीटर पर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 81.43 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 75.63 रुपये प्रति लीटर पर है।
मालूम हो कि पेट्रोल-डीज़ल कि बढ़ती कीमतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इनकी कीमतों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की छूट देने की घोषणा की थी। इसी के साथ कई राज्यों ने भी अपनी तरफ से 2.5 रुपये प्रति लीटर की छूट जारी की थी। इस तरह से देश के अधिकतर राज्यों में जनता को पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की छूट प्राप्त हुई थी।