Thu. Jan 9th, 2025
    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    प्रमुख तेल कंपनियों ने मंगलवार को तेल के दामों में और भी बढ़ोतरी की है, जिससे महंगा होता पेट्रोल अब और भी ज़्यादा महंगा होने लगा है।

    मालूम हो कि सरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दामों को जीएसटी के अंतर्गत सम्मलित नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल पर अभी भी राज्य सरकारों द्वारा वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) लगाया जाता है, जिसकी दर ज़्यादा होती है।

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.20 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए हैं, वही डीजल के दाम 79.89 रुपये प्रति लीटर पर हैं। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं वहीं दिल्ली में डीजल के दाम 75.25 रुपये प्रति लीटर हैं।

    आपको यह भी बताते चलें कि दिल्ली राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों पर बहुत कम वैट लगाया गया है, इसी कारण राज्य में पेट्रोल-डीज़ल के दाम कुछ कंट्रोल में हैं।

    हालाँकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा दिल्ली समेत कई बड़े राज्य पेट्रोल पर लगने वाले यूनिफार्म टैक्स को फिक्स करना चाहते हैं।

    इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम भी अब नवंबर 2014 के बाद से सबसे अधिक हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 85.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरेल तक पहुँच गयी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *