Wed. Jan 15th, 2025
    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। आज शनिवार को भी पेट्रोल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी है। वहीं डीजल के दामों में आज 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।

    राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 40 पैसे की कटौती के बाद आज पेट्रोल 80.45 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, वहीं दिल्ली में डीजल के दामों में हुई 35 पैसे की कटौती के बाद डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

    मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी ही कटौती की गयी है। इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर व डीजल 77.96 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

    मालूम हो कि पेट्रोल के दामों में पिछले नौ दिनों से लगातार कमी हो रही है। इसी के साथ अभी कुछ दिनों पहले तक पेट्रोल-डीजल के दाम अपने उच्चतम शिखर पर थे।

    अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी लाने के लिए तेल निर्यातक देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर एक मीटिंग की थी। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही कमी को विशेषज्ञ उसी मीटिंग से जोड़ कर देख रहे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *