पेट्रोल-डीज़ल के लगातार बढ़ते दामों के बीच बुधवार को इनके दामों में कोई बदलाव नहीं आया। इसी के साथ ही बुधवार को पेट्रोल डीज़ल के दाम मंगलवार दामों के ही बराबर रहे।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहाँ पेट्रोल के दाम देश भर में सर्वाधिक है, वहाँ पेट्रोल के दाम 90.22 रूपये प्रति व डीज़ल के दाम 78.69 रुपये प्रति लीटर रहे। इसी तरह राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.86 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 74.12 रुपये प्रति लीटर रहे।
लोगों की बढ़ती समस्या को समझते हुए 11 सितंबर को पश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल डीज़ल पर लगी एक्साइज़ ड्यूटि को हटा लिया था, जिसकी वजह से वहाँ के लोगों को थोड़ी राहत मिल पायी थी।
इसके बाद ही कर्नाटक सरकार ने भी अपने राज्य में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर के दर से कटौती की थी।
दिल्ली सरकार ने भी कुछ इसी तरह दिल्लीवासियों को राहत दिलाने की कोसिश की है, वह भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती की गयी है।
इसी के साथ पिछले कुछ दिन देश के लिए कठिन दौर साबित हो रहे हैं। एक ओर जहाँ डॉलर के मुक़ाबले रुपया गिरता चला जा रहा है, तेल के दाम भी काबू में नहीं आ पा रहे हैं व दूसरी ओर शेयर बाज़ार भी रोज़ किसी न किसी तरह के नुकसान का सामना करते हुए आगे बढ़ रहा है।
विपक्ष इन्हीं मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की पूरी तयारी कर चुकी है। सरकार की तरफ से इसे लेकर कई तरह के तर्क प्रस्तुत किए जा रहे है। इन सब के बावजूद अभी तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते आम जनता को रहता मिल सके।