सरकार द्वारा घोषित की गयी छूट के बावजूद एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी न हुई हो।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज़ की गयी है। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल के दामों में 8 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है, इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल के दाम अब 87.82 रुपये पहुँच गए हैं।
इसी के साथ कोलकाता में पेट्रोल के दाम 10 पैसे बढ़कर 84.19 व चेन्नई में 11 पैसे बढ़कर 85.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं।
वहीं दूसरी ओर डीज़ल के दामों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। डीज़ल लगभग सभी शहरों में 29 पैसे महँगा हुआ है, इसी के साथ मुंबई और चेन्नई में डीज़ल के दाम क्रमशः 78.22 रुपये प्रति लीटर व 78.90 रुपये प्रति लीटर की दर पर हैं।
इससे पहले गुरुवार को की गयी बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.26 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में 87.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए थे।