Thu. Dec 26th, 2024
    पेट्रोल डीजल

    दिल्ली में पेट्रोल के दाम पिछले पांच दिनों से 72.24 रूपए प्रति लीटर पर बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से ना ही ये इससे कम हुए हैं और नाही ये इस आंकड़े से ज्यादा बढे हैं।

    ऐसे ही हालत दुसरे महानगरों में हैं जैसे कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम ऐसे ही बने हुए हैं। मुख्य महानगरों में से मुंबई में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं जोकि वर्तमान में 77.84 पर खुदरा बिक्री कर रहा है और डीजल के दाम चेन्नई में सबसे ज्यादा है और यह वर्तमान में चेन्नई में 71.49 प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री कर रहा है।

    दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम :

    दिल्ली में जैसा की बता दिया है की पिछले पांच दिनों से 72.24 रूपए प्रति लीटर है और यह नहीं बदल रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालांकि कल से कोई बदलाव नहीं हुआ और हाल में डीजल 67.64 रूपए प्रति लीटर के खुदरा भाव पर बिक्री कर रहा है। इस महीने का डीजल का सबसे कम भाव 67.12 प्रति लीटर तक गया है। इसके साथ ही पेट्रोल के भाव इस महीने सबसे कम 71.81 रूपए प्रति लीटर तक गए हैं जोकि इस महीने 1 मार्च को थे।

    मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम :

    बुधवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.87 रुपये प्रति लीटर थी। पिछले महीने मुंबई में सबसे कम पेट्रोल की कीमत 1 से 3 मार्च तक 77.42 रुपये थी। इसके साथ ही यदि वर्तमान की बात करें तो डीजल इस वक्त मुंबई में 70.86 रूपए प्रति लीटर के भावों पर बिक्री कर रहा है।

    इस महीने डीजल के सबसे कम भाव 1 मार्च को थे जब डीजल 70.31 रूपए प्रति लीटर के खुदरा भाव पर बिक्री कर रहा था। 1 मार्च के बाद से ही डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही थी जिसमे आज कमी ये है। आज इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई बल्कि इसका भाव कल के समान ही है।

    अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम :

    चेन्नई में, खुदरा पेट्रोल की कीमतें कल से ही 75.02 रुपये पर स्थिर रहीं। मार्च में पेट्रोल की कीमतें 74.58 रुपये प्रति लीटर पर सबसे कम देखी गईं। तब से, यह 5 मार्च 2019 तक ऊपर की ओर था। बुधवार को शहर में डीजल की कीमतें 71.50 रुपये थीं।

    कोलकाता में 5 मार्च 2019 के समान ही, पेट्रोल 74.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.43 रुपये प्रति लीटर के लिए खुदरा बिक्री कर रहा है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *