देश की मुख्य तेल के विक्रेताओं ने सोमवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की। इससे कुल चार मुख्य महानगरों में पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए। दाम में आज के संशोधन के बाद पेट्रोल की कीमतों में 15 से 16 पैसों की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल के दाम भी 13 से 14 पैसों तक की बढ़ोतरी देखने को मिली।
दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम रविवार के 70.76 रूपए प्रति लीटर के भाव की तुलना में 15 पैसे बढ़कर आज पेट्रोल दिल्ली में 70.91 रूपए प्रति लीटर के भाव पर खुदरा बिक्री कर रहा है। इसके साथ ही दील्ली में डीजल के भाव में भी 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गयी जिससे डीजल के दाम रविवार के 65.98 रूपए प्रति लीटर की तुलना में आज सोमवार को 66.11 रूपए प्रति लीटर पर बिक्री कर रहा है।
अन्य शहरों में दाम :
कोलकाता में नागरिकों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 73.01 रूपए चुकाने पड़ रहे हैं। कोलकाता में रविवार के 72.86 रूपए प्रति लीटर की पेट्रोल की कीमत की तुलना में आज सोमवार को 15 पैसों की बढ़ोतरी देखी गयी। इसके अलावा कोलकाता में डीजल के भावों में रविवार 67.76 रूपए प्रति लीटर के भावों की तुलना में आज सोमवार को 13 पैसों का इजाफा हुआ जिससे ये आज 67.89 रूपए प्रति लीटर के भावों पर खुदरा बिक्री कर रहा है।
मुंबई शहर मिएँ भी पेट्रोल के खुदरा दामों में सोमवार को 15 पैसों का इजाफा देखा गया जिससे सोमवार के 76.39 रूपए प्रीत लीटर के भाव के मुकाबले आज पेट्रोल 76.54 रूपए प्रति लीटर पर बिक्री कर रहा है। इसके साथ ही डीजल के भावों में भी मुंबई में 14 पैसों की बढ़ोतरी हुई जिससे आज यह 69.24 रूपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
क्यों बढ़ते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम ?
इंधन के खुदरा दामों का मुख्य कारक इसके थोक के भाव को माना जाता है। इसके बैरल के भाव बढ़ने से इसका भी दाम बढ़ जाता है एवं बैरल के भाव कम होने से पेट्रोल एवं डीजल के भावों में भी गिरावट आती है। बैरल के भाव उसकी मांग एवं आपूर्ति के कारण बढ़ते एवं घटते है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स शुक्रवार को $54 से भी नीचे 53.82 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। यह 2017 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे निचला स्तर है। यह पिछले हफ्ते 12 फीसदी से अधिक गिर गया था।