Thu. Dec 19th, 2024

    पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों वाहन ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। उधर, कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में आई तेजी के बाद फिर नरमी का रुख देखा जा रहा है। पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

    अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध गुरुवार को पिछले सत्र से 0.45 फीसदी की नरमी के साथ 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। जबकि पिछले सत्र में ब्रेंट का भाव 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 62.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 57.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *