डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई। तेल विपणन कंपनियों ने फिर डीजल के दाम में 20-21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। लगातार तीन दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में इन तीन दिनों में 53 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है। हालांकि पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
लेकिन चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.54 रुपये, 68.95 रुपये, 69.80 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है।