बीते गुरुवार को केंद्र व राज्य सरकारों के संयुक्त सहयोग से पेट्रोल-डीजल के दामों में की गयी 5 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों ने एक बार फिर से बढ़ना शुरू कर दिया है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर व डीजल 29 पैसे प्रति लीटर की दर दे महंगा हो गया है, इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया है, वहीं डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर है।
इसी के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 87.15 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 70 पैसे महंगा हो कर 76.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया है।
इसके पहले अभी गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से पेट्रोल-डीज़ल के प्रति लीटर के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसी के साथ केंद्र ने सभी राज्यों को यह सुझाव भी दिया था कि राज्य भी अपनी तरफ से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर कि दर से कटौती करें।
एक ओर जहाँ भाजपा शासित राज्यों ने इस केंद्र के इस सुझाव को तत्काल मान लिया था, वहीं अन्य राज्यों से इस कटौती को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आयीं हैं।