नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई थी, जिसके बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए।
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 15 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 34 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे लीटर घट गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.07 रुपये, 73.31 रुपये, 76.76 रुपये और 74.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 65.22 रुपये, 67.14 रुपये, 68.39 रुपये और 69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।