पेट्रोल के दामों में लगातार तीसरे दिन कटौती दर्ज़ की गयी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 39 पैसे की कटौती की गयी है, वहीं डीजल के दाम में 12 पैसों की कमी की गयी है।
इसी के साथ राजधानी में शनिवार को पेट्रोल के दाम 81.99 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 75.36 रुपये प्रति लीटर पर हैं। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 82.38 रुपये प्रति लीटर व 75.48 रुपये प्रति लीटर पर थे।
दामों में हुई कटौती के बाद पेट्रोल आज मुंबई में 87.46 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 83.83 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई में 85.22 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह से डीजल के दामों में हुई कटौती के बाद डीजल मुंबई में 79.00 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.21 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 79.69 रुपये प्रति लीटर पर है।
विशेषज्ञों के अनुसार तेल के दामों में यह कमी मजबूत होते रुपये व अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में घाट रही कच्चे तेल की कीमत की वजह से देखने को मिली है।