पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के चलते सरकार भी इस पर काबू पाने में पूरी तरह से असफल रही है। इस पिछले लगातार ग्यारह दिनों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में हो रही बढ़ोतरी बुधवार को थम गयी है।
मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को देश में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम अपरिवर्तित रहते हुए 82.83 रुपये प्रति लीटर पर हैं, वहीं डीज़ल के भी बिना किसी बदलाव के 75.69 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहलाए जाने वाले शहर मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल के दाम बिना किसी परिवर्तन के क्रमशः 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल के दाम 79.35 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
मालूम हो कि इस साल मध्य अगस्त से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। पेट्रोल-डीज़ल के दामों में वृद्धि को कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी, रुपये की गिरती कीमत और अधिक आयात शुल्क का परिणाम बताया जाता रहा है।
इसके पहले केंद्र सरकार अपनी तरफ से पेट्रोल-डीज़ल में 2.5 रुपये प्रति लीटर की छूट दे चुकी है, इसी के साथ कई राज्यों ने केंद्र का साथ देते हुए जनता को कुल 5 रुपये प्रति लीटर की छूट उपलब्ध कारवाई थी। कल ही डीज़ल के दाम 2.5 रुपये की छूट को भी पार कर गए हैं।