नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन स्थिरता रही। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। कच्चे तेल की कीमतें भी पिछले कुछ दिनों से सीमित दायरे में रही हैं, जिससे आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में निकट भविष्य में ज्यादा बढ़ोतरी या कमी की संभावना नहीं है।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 70.51 रुपये, 72.75 रुपये, 76.15 रुपये और 73.19 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 64.33 रुपये, 66.23 रुपये, 67.40 रुपये और 67.96 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के सबसे सक्रिय वायदा सौदे का भाव मामूली तेजी के साथ 63.33 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।