पेट्रोल-डीजल के दाम आम जनता को लगातार राहत देते जा रहे है। इसी के साथ आज शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी दर्ज़ हुई है। हालाँकि पेट्रोल के दामों में पिछले 19 दिनों से लगातार कटौती देखने को मिल रही है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दामों में भी 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इसी के साथ आज दिल्ली में पेट्रोल 78.06 रुपये प्रति लीटर व डीजल 72.74 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी कहलाए जाने वाले शहर मुंबई में आज पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होने के साथ 83.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 76.22 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी हाल ही में देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने एक बयान में कहा था कि देश में तेल की कीमतों में होने वाले बदलाव सरकार के हाथों में नहीं थे, बल्कि इसका निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय ताक़तें कर रहीं थीं।
मालूम हो कि 16 अगस्त से लेकर 4 अक्टूबर तक पेट्रोल के दामों में कुल 6.86 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दामों में कुल 6.73 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गयी है।