पेट्रोल के दाम में लगातार हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोगों को फिलहाल किसी भी तरह की राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। इसी कड़ी में पेट्रोल के दामों ने कल सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए फिर से अपने दामों के उच्चतम स्तर को छू लिया।
मुंबई में पेट्रोल का दाम अब तक के अपने सर्वाधिक स्तर पर पहुँच गया। मुंबई में पेट्रोल ने 90 का आँकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.08 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए।
पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के साथ ही डीज़ल भी इससे अछूता नहीं रहा। पेट्रोल के दामों में जहाँ 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई वही डीज़ल भी अब 5 पैसे और महँगा हो गया है।
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.72 रुपये व डीज़ल के दाम 74.02 रुपये प्रति लीटर पहुँच गए।
अंतराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत फिलहाल 80 डॉलर प्रति बैरल है, जो कुछ हफ्तों पहले 71 डॉलर प्रति बैरल थी।
दिल्ली वालों के लिए ये राहत की ख़बर है कि राज्य में लगे वैट की दर निम्नतम होने के चलते लोगों को पेट्रोल अन्य सभी मेट्रो शहरों व ज़्यादातर राज्यों की तुलना में सस्ता मिल रहा है।
इसी बीच विशेषज्ञों नें भविष्यवाणी की है कि इस साल दिवाली तक देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पहुँच सकती है।
इसका एक बड़ा कारण यह है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने का नाम नहीं ले रही है।
गौरतलब है कि भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश है। डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये के गिरते स्तर के साथ ही पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतें अब भारतीय बाज़ार पर भी अपना असर डालेंगी।
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में रोज़मर्रा की वस्तुओं में आपको बढ़त देखने को मिल सकती है। सरकार की ओर से अभी कोई सक्रिय पहल नहीं की गयी है जिससे तेल के दामों में कमी लायी जा सके। लोगों की नज़रें अभी सरकार की नीतियों पर ही टिकी है, कि सरकार इसके लिए क्या पहल करती है।
बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को लेकर कैब सेवाओं समेत कई परिवहन विभागों नें अपने दाम बढ़ा लिए हैं। इसके अलावा टूरिस्ट बस आदि नें भी अपनी कीमतों में वृद्धि की है।
इसके अलावा स्कूल बस और वैन आदि नें भी बच्चों के किराए में इजाफा किया है।