पेट्रोल के दाम बिल्कुल भी घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पेट्रोल-डीज़ल के दामों में फिर से हुई बढ़ोतरी के साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए।
पेट्रोल के दामों में 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही बीते रविवार मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए, इसके पहले वहाँ पेट्रोल का दाम 89.80 रुपये प्रति लीटर पर थे।
इसी तरह देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 82.61 रुपये, 84.44 रुपये और 85.87 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए, इसी पहले इन्ही शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 82.44 रुपये, 84.27 रुपये व 85.69 रुपये प्रति लीटर पर थे।
इसी के साथ ही डीज़ल के दामों में भी 10 पैसे की बढ़ोतरी की गयी। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में रविवार को डीज़ल के दाम क्रमशः 73.97 रुपये, 78.53 रुपये, 75.82 रुपये व 78.20 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए।
दिल्ली वालों के लिए राहत की बात ये है कि दिल्ली राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर निम्नतम कर लगाया हुआ है जिससे उन्हे कुछ राहत मिली हुई है, नहीं तो उन्हे अभी और भी ज़्यादा ज़ेब ढीली करनी पड़ सकती थी।
गौरतलब है कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें 77.13 डॉलर प्रति बैरल दर्ज़ की गयी। आमजनों को राहत देने के लिए पश्चिम बंगाल व कर्नाटक की राज्य सरकारें प्रति लीटर पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर क्रमशः 1 रुपये व 2 रुपये की छूट दे रहीं है। इसके बाद भी लोगों की राहत संबंधी सारी उम्मीदें केंद्र सरकार पर ही टिकी हुई हैं।
आपको बता दें कि पिछले पाँच महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश 4.66 रुपये और 6.35 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी हैं।
उदाहरण के रूप में, इस साल मई के अंत में दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था।
यदि आँय शहरों की बात करें तो कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसी समय पेट्रोल की कीमत क्रमश 81.44 रुपये, 85.93 रुपये और 81.58 रुपये थी।