पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम अभी किसी भी तरह से थमने का नाम नहीं ले रहे। इस पूरे हफ्ते शेयर बाजार में लगातार हुई गिरावट के साथ ही आज शनिवार को ईंधन के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। ईंधन के लगातार बढ़ते दामों से एक ओर जहां लोग परेशान है, वहीं अब वे इसकी खरीद में भी कटौती कर रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 0.18 पैसे बढ़ कर 82.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं। वहीं राजधानी में डीज़ल के दामों में 29 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है, जिसके बाद दिल्ली में डीज़ल के नए दाम 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
इसी के साथ देश भर में सबसे महँगा पेट्रोल देने वाले शहर मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में 0.18 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद वहाँ पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं यहाँ डीज़ल के दाम 31 पैसे बढ़कर 78.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं।
सितंबर माह के आंकड़ों के अनुसार डीज़ल की मासिक खपत पिछले दस महीनों में पहली बार कम हुई है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की खपत इस दौरान पिछले चार महीनों में बढ़ी है।
ये आंकड़े सरकार ने पेश किए है। इसी के साथ सरकार ने कहा है कि घरेलू बाज़ार में बढ़ती तेल की कीमतों की मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है।
इसके पहले केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों के साथ मिलकर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 2.5 रुपये की कमी की थी, इसी के साथ केंद्र के फैसले का समर्थन करते हुए अधिकांश राज्यों ने भी अपने वैट में 2.5 रुपये की कटौती की थी, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीज़ल 5 रुपये प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया था।