Sun. Jan 19th, 2025
    सऊदी अरब

    केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सऊदी अरब के समकक्षी अब्दुल अज़ीज़ सलमान से रविवार को मुलाकात की थी और इसके बाद भारत के लिए हाइड्रोकार्बन सप्लाई में सतत और विश्वसनीय साझेदार रहने में सल्तनत की प्रतिबद्धता को दोहराया था।

    तीन राष्ट्रों का दौरा

    प्रधान ने ट्वीट किया कि “मैंने जेद्दाह में सऊदी के नए नियुक्त उर्जा मंत्री अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान से मुलाकात की थी और मैंने उन्हें उनके साथ किये गए शुरूआती समझौते के बाबत बताया था जो सऊदी के उर्जा मंत्रालय के साथ हुए थे।”

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि “सऊदी के मंत्री ने हाइड्रोकार्बन सप्लाई में सतत और विश्वसनीय साझेदार बने रहने की सऊदी अरब की प्रतिबद्धता को दोहराया था और सतह ही भारत में सऊदी के निवेश का भी वादा किया था।”प्रधान सऊदी अरब, यूएई और क़तर की यात्रा पर हैं।

    वह इन देशो के तेन व गैस समकक्षियो से मुलाकात करेंगे और साथ ही इस्पात मंत्रियो से भी मिलेंगे। इस यात्रा की शुरुआत 7 सितम्बर से हुई थी और 12 सितम्बर को यह समाप्त हो जाएगी।

    सऊदी अरब में प्रधान अपने समकक्षी खालिद अल फलीह और अरामको आला अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। बयान में बताया कि साथ ही, अबू धाबी में 10 सितंबर को एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज बैठक में प्रधान शामिल होंगे।

    संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत सह-मेजबान है। वर्ष 2021 में होने वाले नौवीं एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज बैठक की मेजबानी भारत करेगा। कतर में अपनी यात्रा के दौरान प्रधान कतर के प्रधानमंत्री एवं आंतरिक मंत्री शेख अब्‍दुल्‍लाह बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी तथा कतर के ऊर्जा राज्‍य मंत्री साद शेरीदाह अल काबी से भी रूबरू होंगे।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *