Thu. Jan 23rd, 2025
    फ़ेस रिकग्निशन फ़ीचर

    पिछले साल एप्पल ने अपने आईफोन में एक सिक्योरिटी फ़ीचर दिया था जिसका नाम था फेस रिकग्निशन। उसका काम था कि फ़ोन के यूज़र का चेहरा स्कैन करके उसे उसके सिक्योरिटी पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करे, मतलब जब भी यूजर को अपना आईफोन अनलॉक करना हो तो फ़ोन सिर्फ चेहरा स्कैन करके अनलॉक हो जाए।

    अब ऐसी ही कुछ पेटीएम भी अपने यूजर्स के लिए लाने जा रहा है। कहा ये जा रहा है पेटीएम ने इसे लेकर सारी तैयारी कर लीं है और ओर इस फीचर को अपने कर्मचारियों पर टेस्ट भी कर रहा है।

    इस फ़ीचर के लिए पे टीएम जल्द ही नया अपडेट भी जारी कर सकता है।

    भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी बन चुकी पेटीएम हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया लाती रहती है और यही खासियत उसे अभी तक अपने प्रतिद्वंदियों से आगे बनाए हुए है।

    पेटीएम का मानना है कि बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फ़ीचर आने के बाद ग्राहकों को फ़ायदा होगा। अब उनसे संबन्धित जानकारी और भी ज़्यादा सुरक्षित रहेगी।आरबीआई के निर्देश के अनुसार 2000 रुपये से ज़्यादा के लेन-देन पर Double Factor authentication जरूरी होगा।

    मालूम हो कि पेटीएम नोटबंदी के बाद सबकी नज़रों में आई थी। अब तक पेटीएम के पास कुल 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। पेटीएम ने कुछ समय पहले ही अपना ई-कॉमर्स स्टोर भी चालू किया था, जो फ़िलहाल मार्केट में बाकी प्रतिद्वंदियों को अच्छी चुनौती देता नज़र आ रहा है।

    पेटीएम के मुकाबले बाजार में अभी अमेज़न का अमेज़न पे, व्हाट्सएप पे, गूगल पे, फ़ोन पे आदि हैं, लेकिन इनमे से कोई भी पेटीएम के आसपास भी भटकता नहीं दिख रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *