स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी ई-कॉमर्स कंपनियों नें ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर निकाले हैं। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम अपने ऑफर से ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
पेटीएम मॉल नें अपने ऑफर में ज्यादातर ऑफर मोबाइल फोन पर निकाले हैं। इनमें से एक बेहतरीन ऑफर आईफ़ोन X पर है, जिसमें ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।
पिछले साल लांच हुआ आईफ़ोन X जब लांच हुआ था, तब उसकी कीमत करीबन 1 लाख रुपए थी। अब हालाँकि आप इसे 70,000 रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
पेटीएम मॉल हालाँकि सीधे तरीके से 10,000 रुपए कैशबैक देने की बात कह रहा है। ऐसे में आपको जितना डिस्काउंट मिलेगा, उससे 10,000 रुपए और कम हो जायेंगे।
पेटीएम मॉल की फ्रीडम कैशबैक सेल 8 अगस्त को शुरू हुई थी और यह 15 अगस्त तक जारी रहेगी। इसमें पेटीएम मॉल में आईफ़ोन X पर भारी कैशबैक और डिस्काउंट देने की बात कही है।
आपको 10,000 रुपए का कैशबैक तो मिल ही रहा है, साथ ही यदि आप सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% का कैशबैक मिल जाएगा। इसपर आप अधिकतम 1,250 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप इसे एक्सचेंज के जरिये खरीदना चाहते हैं, तो आपको नए फ़ोन पर 14,250 रुपए तक छूट मिल सकती है।
आपको बता दें कि आईफोन X तभी तक ग्राहकों को मिलेंगे, जब तक उनका स्टॉक रहता है। स्टॉक ख़त्म होने पर आर्डर लेने भी बंद हो जायेंगे।
आईफोन X के फीचर
आइफोन X सिंगल सिम का फ़ोन है। इसमें लेटेस्ट iOS 11 चलता है।
फोन में 5.8 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो 1125*2436 के रेसोलुशन पर चलती है। फोन में 3 जीबी की रैम है और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।
कैमरे की बात करें, तो आईफोन एक्स में दो कैमरे हैं और दोनों ही 12 मेगा पिक्सेल के हैं। सेल्फी आदि के लिए फोन के सामने एक जबरदस्त कैमरा है, जिस फोकस आदि बेहतरीन है।
पेटीएम मॉल पर अन्य ऑफर
आइफोने एक्स के अलावा आप फोन की अन्य ब्रांड पर भी आकर्षक ऑफर पा सकते हैं।
सैमसंग, शाओमी आदि फोन पर भी ग्राहकों को जबरदस्त कैशबैक और ऑफर मिल रहे हैं।
फोन के अलावा घरेलु पदार्थों पर भी पेटीएम आकर्षक कैशबैक दे रहा है।