चोट एक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है और इसे भारतीय टीम के तीन ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉह, कएल राहुल औऱ मुरली विजय से बहतर कोई नही जान सकता। पृथ्वी शाह को अभ्यास मैच मे इंजरी होने के बाद पहले टेस्ट मैच मे भारतीय टीम मैनेंजमेट ने केएल राहुल और मुरली विजय को ओपनिंग के लिए चुना था, और पृथ्वी शाह दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट नजर नही आ रहे तो एक बार फिर वह पर्थ मे राहुल और विजय से ओपनिंग सकते है।
जैसे की देखा जा रहा है कि पृथ्वी शॉह अभी इंजरी से सही तरीके से बाहर नही आ पाए है और अभी भी वह उपचार मे है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट मुंबई के इस युवा बल्लेबाजो को पुरा फिट होने के बाद ही मैच खेलने के लिए उतारेगी। जिससे केएल राहुल औऱ मुरली विजय को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक औऱ मौका मिला है जो कि एडिलेड मे अपने बल्ले से कुछ खास नही कर पाए थे।
इससे पहले कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि “उनको टीम से बाहर करना हमारे लिए आसान नही था, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह जल्दी ठीक हो रहे है औऱ उन्होने चलना शुरु कर दिया है, अगर वह इस सप्ताह के अंत तक थोड़ा और दौड़ना शुरु कर देते है तो यह वास्तव मे अच्छे संकेत होंगे, हमारी टीम मे वह अभी सबसे युवा खिलाड़ी है और वह जल्दी ठीक हो रहे है अगर वह पर्थ मैच से पहले फिट नजर आते है तो हम उनको टीम मे चुन सकते है।”
राहुल और विजय की बात करे तो जिन्होने पहली इनिंग मे केवल 3 रनो की साझेदारी की थी उन्होने दूसरी इनिंग मे टीम के लिए अच्छी शुरुआत की थी औऱ पहली विकेट के लिए 63 रनो की साझेदारी की, यह उनकी महाद्वविप मे पहली 50 रन की साझेदारी थी। यह दोनो खिलाड़ी अभी खेल के लिहाजे से पृथ्वी शॉह से अनुभवी खिलाड़ी है लेकिन अगर वह पर्थ टेस्ट से पहले फिट हो जाते है तो इन दोनो मे से किसी एक का ओपनिंग से पत्ता कट सकता है।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच शुक्रवार 14 दिसम्बर से पर्थ मे खेला जाएगा।