भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से एक बुरी खबर सामने आयी, टीम के युवा बल्लेबाज ओपनर पृथ्वी शाह अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट की कैच लपकते समय बाउंड्री पर चोटिल हो गए थे, चोट के कारण वह अपने बायें पैर पर खड़े तक नही हो सके और टीम के फिसियो को उनको उठाने के लिए मैदान पर आना पड़ा।
उनकी इस इंजरी के बाद अब टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए अभी तक कोई बदलाब नही हुआ हैं, लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि उनकी जगह पहले टेस्ट मैच में रोहित से ओपनिंग करवायी जाए।
पृथ्वी शाह इस समय एक अद्भुत फार्म में नजर आ रहे थे, और उन्होनें अपने टेस्ट डेब्यू में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था, औऱ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहें अभ्यास मैच में उन्होनें पहली इनिंग में भी एक शानदार अर्धशतक लगाया था। इस मैच में भारत के इस 19 साल के खिलाड़ी ने 69 गेंद में 66 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके शामिल थे, भारतीय टीम ने अभ्यास मैच की पहली इनिंग में 358 रन बनाए थे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहें अभ्यास मैच के तीसरे दिन पृथ्वी शाह को चोट लगी और उसके बाद उनको हॉस्पिटल भेजा गया था, रिपोर्ट आने के बाद पता लगा कि उनको लीगामेंट इंजरी हुई हैं और उनको आराम करने की सलाह दी गई हैं, रोहित जो वनडे में अबतक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते आए हैं, वह भी भारत की तरफ से पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं।
I would eager to see @ImRo45 open for india
— Maulik barot (@007_mak) November 30, 2018
@imVkohli please give one chance for Rohit Sharma as opener in test cricket .just try as this experiments
— Sudeepspoojary784 (@Sudeepspoojary2) November 30, 2018
India shd have try @ImRo45 as an opener at least for first test. We all know Adelaide is good track to bat on specially earlier in the innings. He might give good start to the team which is must in overseas toir. #AUSvsIND
— SYED IBRAHIM KHALEEL (@IAMSYEDKHALEEL) November 30, 2018
रोहित को बहुत वक्त बाद टीम में चुना गया है और वह टेस्ट क्रिकेट के रेगुलर बल्लेबाज भी नही हैं, लेकिन इससे पहले वह टेस्ट मैच में भी बहतर प्रदर्शन दे चुके है। 2018 के एशिया कप मे कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने टीम को सातवी वार एशिया कप का खिताब भी जितवाया था, और अपने बल्ले से बहुत रन निकाले थे। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ गई वनडे सीरीज में भी वह टीम के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 389 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
रोहित ने अभी चल रहे अभ्यास मैच में भी 55 बॉल में 40 रन बनाए थे, औऱ पहले टेस्ट में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि विराट कोहली रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाते हैं की नही।