पृथ्वी शाह, पार्थिव पटेल और हनुमा विहारी जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरु से हो रही टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुने गए थें, उन्होनें इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ चार दिनों तक खेले जाने वाले मैच में हॉफ सेंचुरी बनाई।
टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच खलेने वाले मुरली विजय (28) और अजिंक्य रहाणें (12) ने इंडिया ए के लिए अपनी पारी को लंबी पारी में परिवर्तित करनें में असफल रहें।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम ने पहली इनिंग में पांच विकेट खोकर (340) रन बनाए। जिसमें (79) रन पहले दिन का खेल खत्म होने तक पार्थिव पटेल के बल्ले से निकले पार्थिव पटेल अभी नॉट-आउट हैं, (62) पृथ्वी शाह के और (86) रन हनुमा विहारी के बल्ले से निकले। मयंक अग्रवाल जो कि ऑस्ट्रलिया टूर के लिए टीम के साथ शामिल नहीं हैं उनके बल्ले से भी 65 रन निकले।
इंडिया ए की तरफ से ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शाह और मुरली विजय ने टीम को एक अच्छी शुरूआत दी और पहली पहली विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मुरली विजय की विकेट ब्लेयर टिकनर को 28 रन के निजी स्कोर पर मिली। उनके बाद क्रिज पर आये मयंक अग्रवाल ने भी पृथ्वी शाह का खुलकर साथ निभाया और उन दोनों ने दूसरी विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, और पृथ्वी शाह के रुप में न्यूज़ीलैंड को दूसरी सफलता हासिल हुई, पृथ्वी शाह 62 रन बनाकर स्पिनर का शिकार हुए।
उसके बाद क्रीज पर आए हनुमा विहारी ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। मयंक ने अपनी पारी की तेज शुरुआत करते हुए 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए, अग्रवाल और रहाणे का विकेट जल्दी गिर गया और उसके बाद हनुमा विहारी नें पार्थिव पटेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और इन दोनो ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 138 रन जोड़े, हनुमा विहारी पहले दिन के खेल खत्म होने से दो गेंद शेष रहते अपना विकेट खो बैठे।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज ब्लेयर टिकनर रहें उन्होनें अपने 15 ओवरों में दो विकेट चटकाए।