Wed. Jan 22nd, 2025
    ऋषभ पंत

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी टीम के साथी ऋषभ पंत की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ियो में वह सबसे अच्छे फिनिशर बल्लेबाज है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनटेर मैच में 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दर्ज करवाई थी।

    163 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन टीम बीच में अपनी लय खो बैठी थी। लेकिन उसके बाद पंत ने 21 गेंदो में 49 रन की आतिशी पारी खेलते हुए टीम को मैच के बेहज करीब लाकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद कीमो पॉल ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर टीम को मैच जितवा दिया।

    शॉ ने पोस्ट मैच समारोह में कहा, ” इन टी-20 खेलो में बहुत दबाव है। मैं प्रार्थना कर रहा था कि हम जीत जाए। पंत ने एक शानदार काम किया। वह युवा खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर है। वह हमारे लिए हमेशा खेल बनाते है। वह बहुत अच्छा कर रहे है। दुर्भाग्यपूर्ण वह हमारे लिए मैच खत्म नही कर पाए लेकिन आखिरी में कीमो पॉल ने में अच्छा खेला।”

    उन्होने यह भी कहा कि अमित मिश्रा का रन आउट मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण था।

    19वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ मैचो में खराब प्रदर्शन करने के बाद फॉर्म में आना महत्वपूर्ण था। शॉ ने एक ट्रिकी विकेट में 38 गेंदो में 56 रन की पारी खेली।

    उन्होने कहा, ” पहले 6 ओवर बहुत महत्वपूर्ण थे क्योंकि अगर आप बोर्ड पर रना बना लेते है, तो इससे दूसरे बल्लेबाज के ऊपर का दबाव कम हो जाता है। गेंद को खींचना थोड़ा मुश्किल था। चूंकि उनके गेंदबाज स्टिकी विकेट पर कटर गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए यह नहीं खींच रहा था। मैंने केवल ढीली गेंदो को इंतजार कर रहा था।”

    शॉ ने कहा जब में बीच के ओवरो में बल्लेबाजी कर रहा था मैंने एक ऐसे गेंदबाज का विकल्प चुन रखा था जिसे मुझे हिट करना था।

    ” जब आप मिडल में बल्लेबाजी करते हुए तो आसान बात है- आपको अपना खेल खेलना होता है और यह देखना होता है कि आप पहले किसे हिट करना चाहते है, निश्चित रुप से राशिद खान और मोहम्मद नबी उनकी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। यह एक रोमांचक खेल था और मुझे खुशी है कि हम जीते।”

    जब उनसे पूछा गया कि शुक्रवार को किस प्रकार वह चेन्नई के स्पिनरो को टैकल करेगें, तो उन्होने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियो ने इस आईपीएल के पिछले मैच में उनके गेंदबाजो का सामना किया है और अब वह खेल समझ गए है।

    “चेन्नई पहुंचने के बाद टीम के पास योजनाएं होगी कि हमें कैसे हरभजन सिंह, जडेजा, इमरान ताहिर जैसे गेंदबाजो का सामना करना है। हम उससे अच्छा करने की कोशिश करेंगे जो हमने पहले किया है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *