Sun. Jun 16th, 2024
आग

नई दिल्ली, 27 अप्रैल| पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में भीषण आग लग जाने से लगभग 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, ललिता पार्क में आग लगने की घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष में पूर्वाह्न् 11 बजे मिली।

एक अधिकारी ने कहा, “घटनास्थल पर 13 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अपराह्न् 12.10 बजे तक आग बुझा दी गई। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।”

अधिकारी ने कहा, “प्रथमदृष्ट्या यह प्रतीत हो रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और झुग्गियों में रखे 15 गैस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया।”

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *