Wed. Dec 25th, 2024
    'महर्षि' और 'हाउसफुल 4' के बाद, क्या पूजा हेगड़े ने साजिद नडियाडवाला के साथ साइन की तीन फिल्मों की डील?

    मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपने पुराने दिनों को याद किया, जब बॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म ‘मोहनजोदारो’ के फ्लॉप होने के बाद उनकी झोली में कोई फिल्म नहीं था और वह ऑनलाइन प्रेरणादायक वीडियो देखा करती थीं।

    पूजा ने कहा, “सालभर तक मेरे पास कोई काम नहीं था। वह कठिन समय था। इस दौरान मैंने अपने कौशल पर काम किया। तब मैं यूट्यूब पर प्रेरणादायक वीडियो खोजा करती थी, कुछ ऐसा जिससे मैं जुड़ाव महसूस कर सकूं।”

    अभिनेत्री ने वेब शो ’11 मंत्रास ऑफ बीइंग अनस्टॉपेबल विद अनन्या बिड़ला’ के दौरान कहा, “जब मुझे मौका मिला तो मैंने उसे लपक लिया और मैं इस मौके के लिए तैयार थी।”

    पूर्व ब्यूटी क्वीन ने 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामुडी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने 2016 में ऋतिक रोशन के साथ आशुतोष गोवारिकर की मेगा-बजट ऐतिहासिक फिक्शन ‘मोहनजोदारो’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *