Wed. Dec 25th, 2024
    पाकिस्तानी विमान

    पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि “उनका देश ने फ़रवरी से हवाई क्षेत्र पर पाबन्दी से करीब आठ अरब डॉलर का नुकसान उठाया है। हवाई मार्ग के बंद होने से सैकड़ो वाणिज्य और मालवाहक उड़ानों को असर हुआ था।

    भारत का हवाई सफ़र बाधित होने से नुकसान ज्यादा

    कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले में पाकिस्तानी समर्थित आतंकी समूह ने फियादीन हमला किया था और इससे दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच मतभेद हो गए थे। हवाई क्षेत्र पर पाबन्दी से यात्रियों के समय और एयरलाइन के लिए ईंधन की कीमत में वृद्धि हो गयी थी।

    पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सर्वर खान ने कराची में कहा कि “पाकिस्तान का नागरिक उड्डयन विभाग करीब आठ अरब डॉलर के नुकसान से गुजरी है। हमारे समक्ष भारत नागरिक उड्डयन विभागों के नुकसान का सटीक आंकड़ा नहीं है लेकिन उनका हमसे अधिक नुकसान हुआ है।”

    पाकिस्तान ने मंगलवार को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपने हवाई मार्ग को खोल दिया था। मंत्री ने कहा कि “हवाई मार्ग पाबन्दी दोनों तरफ से थी और यह दोनों देशों ने हटाई है।”

    भारत ने 26 फ़रवरी को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के शिविरों पर हवाई हमले को अंजाम दिया था और इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से सटे पूर्वी हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था।

    अप्रैल के मध्य में पाकिस्तान ने पश्चिम की तरफ से 11 में से एक हवाई क्षेत्र को खोल दिया था और इंडिया एयरलाइन्स व तुर्किश एयरलाइन्स ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।

    21 जून को पाकिस्तान ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था और कहा कि जब तक भारत सुनिश्चित नहीं करता कि वह बालाकोट जैसी वारदात को दोबारा अंजाम नहीं देगा, भारत के लिए पाकिस्तान अपने हवाईक्षेत्र को बंद रखेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *