पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा आतंकी हमले में इस्लामबाद स्थित आतंकवादी समूहों के शामिल होने के सबूत की मांग की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारतीय पीएम से कहा कि शान्ति का एक अवसर दें और आश्वाशन दिया कि वह अपने अल्फ़ाज़ों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नयी दिल्ली पुलवामा आतंकी हमले में ख़ुफ़िया जानकारी हमें मुहैया करती है तो इस पर हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।
पाक पीएम का बयान
यह बयान पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के दफ्तर से जारी किया गया है। अगर भारत सबूत मुहैया करता है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इस्लामाबाद शांति की कामना करता है, लेकिन भारत जंग की स्थितियां उत्पन्न कर रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने तनाव को कम करने की कोशिश कर रहा था और यूएन को हमने पत्र लिखा है। स्थानिय मीडिया के अनुसार पाक विदेश विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो बढ़ते विवाद पर निगरानी रखेगी।
पाक करेगा जवाबी कार्रवाई
इमरान खान ने कहा कि “पाकिस्तान पर हमला ‘अटैक पाकिस्तान’ चुनावों के मद्देनज़र किया जा रहा है। लेकिन अगर यह सब गंभीर है तो एक बात स्पष्ट है कि, पाकिस्तान बदला लेने की सोचेगा नहीं, प्रतिकार करेगा।” वीडियो सन्देश के जरिये पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान के समक्ष इसके आलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान स्थिरता की तरफ बढ़ रहा है। हम ऐसी ओछी हरकत क्यों करेंगे ? अगर आपके पास कोई खुफिया जानकारी है कि पाक इसमें शामिल है, तो इसे हमें दो। मैं गारंटी देता हूँ कि कार्रवाई होगी, इसलिए नहीं कि हम दबाव में हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वह पाकिस्तान दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।”
रेहम खान का निशाना
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व बेगम रेहम खान ने मंगलवार को कहा कि “इमरान खान देश की सेना के हाथो की कठपुतली है और पुलवामा आतंकी हमले पर बयान देने के लिए सेना के आदेशों का इंतज़ार कर रहे हैं।”