पुलवामा आतंकी हमले से दुखी, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शहीद हुए जवानों की बहादुरी और त्याग के ऊपर एक दिल को छू जाने वाली दर्दनाक कविता लिखी है।
अभिनेता जो फ़िलहाल नुसरत भरुचा के साथ फिल्म “ड्रीम गर्ल” की शूटिंग में व्यस्त हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ये कविता साझा की।
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है –
पापा अभी भी हमारे पास हैं!-आयुष्मान #Pulwama
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 16, 2019
शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान तक, पूरी फिल्म इंडस्ट्री जवानों की क़ुरबानी का शोक मना रही है। 14 फरवरी वाले दिन, जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पर बिस्फोट कर दिया जिसमे 49 जवानो की मौत हो गयी।
काफी दिग्गजों ने ट्वीट कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है और लोग आगे आकर जवानों के परिजनों के लिए दान दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने प्रत्येक शहीद के परिवारवालों को 5 लाख रूपये देने का एलान किया है। वही दूसरी तरफ, सलमान खान, दिलजीत दोसांझ, ‘उरी’ की टीम और ‘टोटल धमाल’ की टीम ने भी सहायता के लिए धन राशी दान में दी है।
Thank you @BeingSalmanKhan on offering to contribute for Pulwama Martyrs through BEING HUMAN FOUNDATION. I'll work out for handing over of the cheques in the account of #BharatKeVeer @BharatKeVeer
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 17, 2019
https://www.instagram.com/p/Bt-UpyxlNyh/?utm_source=ig_web_copy_link
इस घातक हमले के बाद, अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ पाकिस्तान में रिलीज़ करने से मना कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये इस खबर की सूचना की।
In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019