शनिवार को रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि वे पुलवामा हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों को नौकरी और बच्चों को शिक्षा देना का बीड़ा उठाना चाहते हैं।
कंपनी की ओर से आए बयान में उन्होंने लिखा है, “शहीद जवानों के प्रति अपने संवेदना प्रकट करते हुए रिलायंस फाउंडेशन सीआरपीएफ जवानों के प्रियजनों को नौकरी और उनके बच्चों की शिक्षा का पूरा जिम्मा उठाना चाहता है।”
उन्होंने यह भी लिखा कि “घायल जवानों को यदि आवश्यकता है तो रिलायंस के अति आधुनिक अस्पतालों में जांच के लिए ले आयें। हम हर संभव कोशिश करेंगे। सरकार यदि हमारी कोई मदद चाहती है तो हमें बेहद खुशी होगी अपने देश के वीर जवानों के लिए कुछ करने में।
Reliance Foundation reaches out to families of Pulwama CRPF Martyrs #MediaRelease pic.twitter.com/nBttJmf6Iy
— Flame of Truth (@flameoftruth) February 16, 2019
फाउंडेशन ने लिखा है, “पूरा रिलायंस परिवार गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले में 1.3 बिलियन भारतीयों की नाराजगी को पूरी तरह से साझा करता है, इस हमले में 40 बहादुर जवान शहीद हुए हैं।”
“इस दुनिया में कोई भी बुरी शक्ति भारत की एकता को नहीं तोड़ सकती है। हम साथ मिलकर आतंकवाद को पराजित करने के लिए लड़ेंगे, जो मानवता का दुश्मन है।” शहीदों के प्रति हमारे दिलों में शोक है। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।”
बतौर देश का नागरिक, वह भी कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़ा नागरिक होने का कारण हम इस मुश्किल घड़ी में सरकार और रक्षा विभाग के साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हैं।
ज्ञात हो कि रिलायंस फाउंडेशन मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक कल्याणकारी शाखा है। यह ग्रामीण परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए खेल, आपदा प्रतिक्रिया, शहरी नवीकरण, और कला, संस्कृति और विरासत के क्षेत्रों में सुधार के लिए सामाजिक पहल का काम करता है। पूरे भारत में इस फाउंडेशन की पहुंच 13,500 से अधिक गांवों व शहरों में तकरीबन 20 मिलियन से अधिक लोगों तक है।