Sat. Nov 23rd, 2024
    पुलवामा में चार चरमपंथियों को मार गिराया

    दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सेना और चरमपंथियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। इस संघर्ष में सैनिकों ने चार चरमपंथियों को मौत के घाट उतारा, हालांकि इस संघर्ष के दौरान 16 नागरिक चोटिल हुए हैं। बीते 24 घंटों में यह इस इलाके की दूसरी मुठभेड़ हैं।

    पुलिस के मुताबिक इस इलाके में चरमपंथियों की उपस्थिति की संभावना की सूचना मिली थी, इसके आधार पर सुरक्षा सेना ने कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बाद हंजन में जमकर गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा इस इलाके की घेराबंदी कर दी गयी थी।

    मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मारे गये आतंकियों की पहचान और उनके सम्बन्ध पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा घटना स्थल से कई हथियारों को भी जब्त कर लिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया इस मुठभेड़ में 16 व्यक्ति जख्मी हुए थे। वारदात के बाद घायल लोगों को पुलवामा में स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में भेजा गया था। जख्मी व्यक्तियों में से एक को दाहिने हाथ में गोली लगी है और उसे श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।

    शुक्रवार को पुलवामा जिले के बांदेर्पोरा इलाके में मुठभेड़ में एक लश्कर ए तैयबा के आतंकी को मारा गया था। जम्मूकश्मीर की पुलिस के अधिकारी ने कहा था कि चरमपंथी ने आतंकी समूह को पांच माह पूर्व जॉइन किया था। चरमपंथी का असल नाम इशफाक यूसुफ़ वाणी था और वह दक्षिण कश्मीर का निवासी था।

    मारे गए चरमपंथी के जनाजे में विस्शल भीड़ ने हिस्सा लिया था, जो पुलवामा में स्थित उसके गाँव कोइल के इलाके में संपन्न हुआ था। बुरहान वाणी की हत्या के बाद दक्षिणी कश्मीर में हिंसा का माहौल जारी है।

    हुर्रियत के अध्यक्ष मिर्वैज़ उमर फारूक ने कहा कि इस सर्द मौसम में शुरू किये गए इस अभियान को तत्काल रोका जाए।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस सर्द मौसम में इस अमानवीय अभियान के तहत बच्चों, महिलाओं और आदमियों को जबरन बाहर खींचकर लाया जा रहा है, जब पारा माइनस 8 डिग्री हैं। इस अभियान को तुरंत रोका जाना चाहिए।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *