Mon. Dec 23rd, 2024
    नूज़ीलैंड की सदन में निंदा प्रस्ताव पारित

    भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को न्यूजीलैंड के सदन में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। 14 फरवरी को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर फियादिन आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 44 सैनिक शहीद हुए थे।

    सदन में पारित मसौदा

    इस मसौदे को विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री विंस्टन पिटर्स ने बिना पूर्व सूचना के इसे सदन में प्रस्तावित किया था। उन्होंने कहा कि यह सदन सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। मैं इस मसौदे को प्रस्तावित करता हूं कि यह सदन 14 फरवरी भारत में हुए आतंकी हमले की निंदा करता है, जिसमें काफी सैनिकों ने जान गंवाई हैं।

    उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार और जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और इस मुश्किल समय में हम भारत सरकार के साथ है। साथ ही पीड़ितों के साथ हमारी सहानुभूति है।

    कश्मीर में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में 41 सीआरपएफ के जवान शहीद हो गए थे और यह बीते दो दशकों में सबसे खतरनाक फियादीन हमला था।

    अन्य देशों ने भी जताया विरोध

    ऑस्ट्रेलिया ने कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार के साथ हमारी संवेदना है। हमारे विचार भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय जनता के साथ है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि “जम्मू कश्मीर में भयनाक विस्फोट की हम निन्दा करते हैं। हमारी सहानुभूति जख्मी और शहीदों के साथ है। आतंकवाद से लड़ने में हम भारत के साथ खड़े हैं।”

    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि “कल जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की हम कड़ाई से निंदा करते हैं। जापान की सरकार और जनता की तरफ से हम इस हमले में शहीद हुए सैनिकों और उनके बहादुर परिवारों के परतो संवेदना व्यक्त करते हैं। जख्मियों के साथ हमारी सहानुभूति है। इस चुनौतीपूर्त से उभरने के  लिए हम तहे दिल से भारत के साथ है। ऐसे आतंकी कृत्य को किसी भी कारण परिभषित नहीं किया जा सकता है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *