Tue. Dec 24th, 2024
    पुलकित सम्राट हुए बिजॉय नाम्बियार की रिवेंज-ड्रामा फिल्म 'तैश' में शामिल

    ‘शैतान’ और ‘वज़ीर’ जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार बहुत जल्द एक रिवेंज-ड्रामा फिल्म ‘तैश’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की घोषणा इस साल मई में की गयी थी जिसमे जिम सर्भ, अमित साध, हर्षवर्धन राणे और नेहा शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। और अब बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, पुलकित सम्राट भी इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं।

    Image result for Bejoy Nambiar Taish

    पुलकित जो इन दिनों फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वह फिल्म ‘तैश’ में बहुत सारी परतों वाला किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने अपने किरदार के लिए वर्कशॉप लेना भी शुरू कर दिया है और अलग अलग लुक पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। वह फिल्म में एक बेपरवाह लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसे बाइक्स और लड़कियों का शौक होता है। फिल्म की शूटिंग अगस्त में लन्दन में शुरू होगी और अगले साल इसके रिलीज़ होने की उम्मीद है।

    Image result for Bejoy Nambiar Taish

    इस दौरान, पुलकित बहुत जल्द फिल्म ‘पागलपंती’ में भी नज़र आयेंगे जिसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इस कॉमेडी फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और इलियाना डीक्रूज़ भी नज़र आयेंगे। फिल्म इस साल 9 नवम्बर को रिलीज़ होगी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *