लिस्बन, 27 मई (आईएएनएस)| पुर्तगाल की सोशलिस्ट पार्टी (पीएस, या पार्टिडो सोशलिस्टा) ने 34 फीसदी वोट पाकर यूरोपीय चुनाव जीत लिया है, 95 फीसदी मतों की गिनती के बाद प्रारंभिक नतीजों में यह बात सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप इलेक्ट्स द्वारा ट्विटर पर जारी प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, सोशलिस्ट पार्टी के बाद दूसरे नम्बर पर रही पीएसडी (पार्टिडो सोशल डेमोक्रेट) ने 23.0 प्रतिशत और लेफ्ट ब्लाक (बीई) ने 9.4 प्रतिशत मत हासिल किए हैं।
नई 751 सदस्यीय यूरोपीय संघ की असेंबली का चुनाव करने के लिए 23 मई और 26 मई के बीच यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में से हर देश में मतदान कराए गए।