Fri. Nov 15th, 2024
    सर्वनाम sarvnam in hindi

    इस लेख में हम सर्वनाम के भेद पुरुषवाचक सर्वनाम के बारे में पढेंगे।

    (सर्वनाम के बारे में गहराई से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – सर्वनाम – परिभाषा, भेद, उदाहरण)

    विषय-सूचि

    पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा

    जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

    जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि

    पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

    • मैं फिल्म देखना चाहता हं।
    • मैं घर जाना चाहती हूँ।
    • तू कहता है तो ठीक ही होगा।
    • तू जब तक आई तब तक वो चला गया।
    • आजकल आप कहाँ रेहते हैं।
    • आप जहाँ भी रहती हैं खुशियों का माहौल रहता है।
    • मैं खाना खाना चाहता हूँ।
    • वह बहुत अच्छा लड़का है।
    • तुम मुझे बहुत पसंद हो।
    • तुम दिल्ली चले जाओ।
    • तुझे कम दोड़ना चाहिए।
    • मैं बीमार हो गया।
    • मैं काम करना चाहता हूँ।
    • तुम्हारा नाम क्या है?

    ऊपर दिए गए वाक्यों में मैं, तू , आप, वह आदि शब्द वक्ता स्वयं के लिए, श्रोता के लिए या किसी तीसरे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल कर रहा है। अतः ये शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते हैं।

    पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

    पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं :

    1. उत्तम पुरुष
    2. मध्यम पुरुष
    3. अन्य पुरुष

    1. उत्तम पुरुष

    जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता खुद के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे : मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि।

    उतम पुरुष के कुछ उदाहरण:-

    • मैं खाना खाना चाहता हूँ।
    • मेरा नाम विकास है।
    • मैं दिल्ली में रहता हूँ।
    • मैं रोजाना फुटबॉल खेलता हूँ।
    • मैं जयपुर जा रहा हूँ।
    • मैं दिन में तीन बार खाना खाता हूँ।
    • मेरे बहुत सारे दोस्त हैं।
    • मुझे स्कूल जाना पसंद है।
    • मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
    • मेरा घर मुंबई में है।
    • मेरे पापा बहुत अच्छे हैं।
    • मुझको बरसात पसंद है।
    • मुझको बारिश में भीगना पसंद नहीं है।
    • मैं कल दिल जाऊँगा।
    • इस साल मेरे नंबर काफी अच्छे आये हैं।

    ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता ‘मैं’,’मेरे’,’मुझे’, ‘मुझको’ आदि शब्दों का प्रयोग करके खुद के बारे में बता रहा है। अतः ये शब्द उत्तम पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

    2. मध्यम पुरुष

    जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता सुनने वाली व्यक्ति के लिए करता है। जैसे : आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि।

    मध्यम पुरुष के कुछ उदाहरण:

    • मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।
    • तुम मुझे पसंद हो।
    • तेरा नाम क्या है?
    • तुमको किसी दूसरी जगह जाना चाहिए।
    • जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।
    • तू बोलता है तो ठीक ही होगा।
    • आप आज ठीक नहीं लग रहे।
    • तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।
    • आपका नाम क्या है?
    • आजकल आप कहाँ रहते हैं ?
    • तुम क्या कर रहे हो?
    • तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।
    • आप बाज़ार से सामान लेकर आओ।
    • तुम्हारा नाम क्या है?

    ऊपर दिए वाक्यों में वक्ता ने ‘आपको’, ‘तुम’, ‘तुमको’, ‘तुझे’, ‘तू’, ‘आप’ आदि शब्द श्रोता के लिए किये हैं। अतः ये शब्द मध्यम पुरुष की श्रेणी में आते हैं।

    3. अन्य पुरुष

    जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे : यह, वह, ये, वे, आदि।

    अन्य पुरुष के उदाहरण

    • वह फुटबॉल बहुत अच्छा खेलता है।
    • मैंने आपको बताया था वह पढाई में बहुत तेज़ है।
    • वह अमेरिका जाने के सपने देख रहा है।
    • उसका सपना एक दिन पूरा होगा।
    • मैंने उसे कहा था कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।
    • यह किताब उसकी है।
    • उन सबको यहाँ लेकर आओ।
    • इनकी तुममे कोई रूचि नहीं है।
    • इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।

    ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता ‘वह’, ‘उसका’, ‘इन्हें’ आदि शब्द प्रयोग करके किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में श्रोता को बता रहा है। अतः ये शब्द्द अन्य पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

    पुरुषवाचक सर्वनाम से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख:

    1. सम्बन्धवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    2. निश्चयवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    3. निजवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    5. प्रश्नवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    9 thoughts on “पुरुषवाचक सर्वनाम : परिभाषा, भेद एवं उदाहरण”
    1. पुरुषवाचक सर्वनाम और व्यक्तिवाचक संज्ञा में कैसे बदलें? किसी उदाहरण के साथ समझायें.

    2. सर , मैं किस प्रकार का सर्वनाम हैं ?
      1)निजवाचक. 2)पुरूषवाचक

      यदि निजवाचक तो क्यो ?

    3. उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम में क्या अंतर है?

      1. उत्तम पुरुष, पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद है और निजवाचक सर्वनाम का भेद है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *