उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अगले हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं। योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि “24 अप्रैल को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के नेता के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होने की संभावनाएं काफी अधिक है।”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समारोह में 26-27 अप्रैल को शामिल होंगे और इस बैठक के इतर वह उत्तर कोरिया के नेता से मुलाकात से संभावित मुलाकात कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पियोंगयांग और मास्को के आला अधिकारी सम्मेलन की तैयारियों के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा कर रहे हैं। इस माह की शुरुआत में रुसी इंटीरियर मंत्री व्लादिमीर कोलोकोल्सेव ने पियोंयांग की यात्रा की थी। बीते माह अमेरिका के साथ विएतनाम में हुए शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद उत्तर कोरिया के सम्बन्ध रूस के साथ काफी गहरे ही गए हैं।
प्रतिबंधों की पेंच
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को कहा कि “वह उत्तर कोरिया पर प्रतिबन्ध बनाये रखना चाहते हैं जब तक किम जोंग उन परमाणु निरस्त्रीकरण की वार्ता वापस पटरी पर नहीं आ जाती है।” वांशिगटन के मुताबिक, जब तक उत्तर कोरिया पूर्ण और निरीक्षित परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करता, तब तक प्रतिबंधों से आज़ादी नहीं दी जाएगी। जबकि पियोंगयांग पहले प्रतिबंधों से निजात देने की मांग कर रहा है।
हाल ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया के तीन अधिकारीयों और दो चीनी कंपनियों पर प्रतिबन्ध थोप दिए थे। इससे पूर्व अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेताओं की पहली मुलाकात सिंगापुर में बीते वर्ष जून में हुई थी और उस दौरान दोनों नेताओं ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग की थी।