Mon. Dec 23rd, 2024
    रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को उत्तरी समुंद्री मार्ग और चीनी समुंद्री सिल्क मार्ग को जोड़ने का प्रस्ताव दिया है जिसका मकसद पूर्वी एशिया को यूरोप के साथ जोड़कर वैश्विक मार्ग का निर्माण करना है। बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के दुसरे सम्मेलन में भाषण देते हुए व्लदीमिर पुतिन ने कहा कि “हम इस एकीकरण के संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद उत्तरी-पूर्वी, पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी एशिया को यूरोप से जोड़ता हुआ एक वैश्विक और प्रतिद्वंदी मार्ग बनेगा।”

    रूस की पेशकश

    उत्तर ध्रुव समुंद्री मार्ग रूस का सबसे महत्वपूर्ण शिपिंग मार्ग है। यह देश के यूरोपियन भाग से पूर्वी भाग को सबसे छोटा समुंद्री मार्ग है। बीआरआई के आयोजन में रुसी राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया गया था ताकि वह भी इस परियोजना में शामिल हो सके।

    चीन ने तीन दिवसीय बीआरआई के समारोह का आयोजन हो रहा है जिसमे 37 राज्यों और सरकारों के प्रमुख भी शामिल हुए हैं। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप्पे कांटे भी शामिल हैं। भारत ने लगातार दूसरी दफा इस आयोजन का बहिष्कार किया है।

    बीआरआई की बैठक

    इस मंच का मकसद देशों को बीआरआई की पहल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, सामाजिक आर्थिक विकास, व्यापार और वाणिज्य के बाबत विचारो और अनुभवों को साझा करने का मंच है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वकांशी परियोजना बीआरआई है। जिसके तहत यूरोप, एशिया और अफ्रीका के देशों में संरचना विकास और निवेश करना है।

    भारत की ही तरह भूटान और अमेरिका ने भी इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है। वांशिगटन ने इस पहल को ख़ारिज करते हुए “घमंडी परियोजना” करार दिया है। दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि “बीआरआई के सम्मेलन में अमेरिका से अधिकारीयों को भेजने का वांशिगटन का कोई इरादा है।”

    शुक्रवार को मंच पर भाषण के दौरान इमरान खान ने कहा कि “मैं इस अवसर को भुनाना चाहता हूँ और आप सभी हमारे उदार विदेशी निवेश शासन में और हमारी अर्थव्यवस्था में भागीदारी के लिए आमंत्रित है। आप रेलवे, बाँध, आईटी और उत्पादन के क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *