इस्लामाबाद, 8 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर सितंबर में रूस के दौरे पर जाएंगे। सूत्रों ने जियो न्यूज को यह जानकारी दी।
पिछले महीने बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्याक्षों के परिषद (सीएचएस) के 19वें सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए आमंत्रण को खान ने स्वीकार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, पुतिन ने खान को रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में 4-6 सितंबर को होने वाले पूर्व आर्थिक फोरम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।
पिछले महीने एससीओ सम्मेलन में शामिल हुए खान और पुतिन ने कई अनौपचारिक चर्चाएं की थीं।
विश्लेषकों के अनुसार, एससीओ बैठक में विभिन्न वैश्विक नेताओं में खान ने सबसे ज्यादा पुतिन से बात की।
पाकिस्तान में साल 2018 के आम चुनाव में तहरीक-ए-इंसाफ की जीत के बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद खान का यह पहला रूस दौरा होगा।
रूस दौरे की खबर खान के 21 जुलाई से शुरू हो रहे अमेरिका दौरे से एक सप्ताह पहले आई है। अमेरिका दौरे पर खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।