Mon. Dec 23rd, 2024
    पुलिस

    पुणे, 16 मई (आईएएनएस)| यहां गुरुवार को एक जलती हुई आवासीय इमारत से करीब 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

    शहर के शनिवार पेठ क्षेत्र में स्थित प्रभात टॉकीज के पास ही जोशी कॉम्प्लेक्स में स्थित इमारत में आग लग गई। सुबह करीब 8.45 बजे इमारत के ऊपर से धुंए के गुबार को उठते देखा गया।

    दमकल और आपदा राहत दलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू में करते हुए इमारत में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    इमारत में और लोग फंसे हैं या नहीं, इसका पता लगाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *