Wed. May 1st, 2024
khethworks

पुणे, 17 जून (आईएएनएस)| भारत की विविध जलवायु दशाओं किसानों के लिए पानी के संकट की समस्या का समाधान करने के लिए पुणे (Pune) कंपनी खेथवर्क्‍स (khethworks) ने सौर ऊर्जा चालित सिंचाई प्रणाली विकसित की है।

इस सिंचाई प्रणाली का मकसद मौसमी बरसात पर किसानों की निर्भरता दूर करना है। साथ ही, उनको खर्चीले व कार्बन डायऑक्साइड पैदा करने वाले ईंधन से निजात दिलाना है।

कंपनी के अनुसार, “यह खासतौर से एक एकड़ या कम जोत की जमीन वाले किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें सौर ऊर्जा से पंप चलाया जाता है जो सस्ता होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी है। पूर्वी भारत के छोटे किसान इसका इस्तेमाल करके पूरे साल सिंचाई कर फसल उगा सकते हैं।”

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *