Mon. Nov 3rd, 2025

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद राज्यसभा पहुंचे और उन्होंने चिंता जताई कि सरकार द्वारा आवाज दबाई जा रही है। चिदंबरम ने सदन के बाहर मीडिया से कहा, “मैं चिंतित हूं। हमारी आवाज को दबाया जा रहा है।”

तिहाड़ जेल में 106 दिन बिताने के बाद, वह बुधवार शाम जेल से बाहर निकले। वह गुरुवार दोपहर कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करेंगे।

चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड(एफआईपीबी) की मंजूरी देने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। यह मामला तब का है, जब वह देश के वित्तमंत्री थे।

उन्हें पांच सिंतबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान, 16 अक्टूबर को, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम(पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। 17 अक्टूबर के बाद से, चिदंबरम को 30 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *