Sun. Dec 22nd, 2024
    रमीज़ राजा

    पाकिस्तान के पूर्व दिगज्ज बल्लेबाज़ और हालिया समय में कमेंट्री में हाथ आजमाने वाले रमीज़ राजा ने हाल ही में कहा है कि पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नक्शेक़दमों पर चलना चाहिए। आपको बता दें भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के हालियां सालों के बेहतर प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि “मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राष्ट्रीय जूनियर टीम (अंडर-19) के साथ किसी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए जो प्रतिष्ठित और सम्मानित हो जैसा राहुल द्रविड़ (भारत के अंडर 19 और ए कोच) के रूप में भारत ने किया है।”

    आपको बता दें इस साल के दूसरे सप्ताह से न्यूज़ीलैण्ड की सरजमीं पर 12 जनवरी से अंतरास्ट्रीय जूनियर क्रिकेट विश्वकप आरम्भ होने वाला है जिसके लिए सभी देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, भारत की ओर से इस बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पार्थिव शाह करेंगे। भारतीय टीम इस जूनियर विश्वकप को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3-3 बार अपने नाम कर चुकी है, इंडियन टीम का इस साल अंतरास्ट्रीय स्तर पर कमाल का प्रदर्शन रह है जिसको देखते हुए रमीज़ राजा का कहना है कि यह सब बीसीसीआई द्वारा लिए गए समझदारी भरे निर्णय का परिणाम है। राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति हो ही नहीं सकता था जो युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखा सके।