राज्य में पेट्रोल डीजल के बड़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लिए जानेवाले वैट में कटौती करने का निर्णय लिया गया हैं। राजस्थान सरकार के इस निर्णय के बाद, केन्द्रीय उर्जा मंत्री एवं रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से विनती की हैं, की वे भी पेट्रोल-डीजल पर राज्यों द्वारा लिए जानेवाले वैट में कटौती करें।
बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा वसूल किए जानेवाले सभी टैक्स निर्धारित होते हैं और जब पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ती हैं तब उनपर वसूल किए जानेवाले टैक्स का हिस्सा केंद्र सरकार को नहीं मिलता। वह सीधे राज्य सरकार के राजस्व में जाता हैं।”
“इसीलिए पेट्रोल-डीजल की बदती कीमतों के मद्देनजर, सभी राज्य सरकारों से विनती की जाती हैं की वे वैल्यू एडेड टैक्स में कुछ समय तक कटौती करें। राजस्थान सरकार की ओर से इस विषय में पहल की गयी हैं। मुझे उम्मीद हैं, अन्य राज्य भी ऐसे कदम जल्द ही उठाएँगे।”
“अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमते बढ़ रही है, सरकार जागतिक कीमतों पर नजर बनाए हुए हैं और जरुरत के मुताबित कदम(सरकार की ओर से) उठाए जाएँगे।”
राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल इन राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने हेतु वैट में कटौती की हैं।
मंत्री गोयल ने आगे कहा, “कांग्रेस की नेतृत्ववाली पिछली यूपीए सरकार ने देश की तेल कम्पनीयों को बुरी हालत में छोड़ दिया था। इसिलए आज देश में यह संकट की स्थिति उत्पन्न हुई हैं।