Mon. Dec 23rd, 2024
    सुशील कुमार

    भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ी और देश की ओर से ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले खिलाड़ी सुशील कुमार पीडब्ल्यूएल (पेशेवर कुश्ती लीग) में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बनकर उभरे है। आपको बता दें रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाले दस विजेताओं को अलग-अलग टीमों ने अपना हिस्सा बनाया है।

    गौरतलब है कि पेशेवर कुश्ती लीग की नीलामी के बाद सभी छह फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम घोषित कर दी है। स्टार पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली सुल्तान्स ने 55 लाख रुपये की नीलामी लगा अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। आपको बता दें इस लीग में सुशील कुमार सबसे अधिक राशि पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और विदेशी खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियन जॉर्जिया के पेट्रोशिविली गेनो को पंजाब रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा है।

    दरअसल, पेशेवर कुश्ती लीग के लिए आयोजित की गयी नीलामी में पहलवान सुशील कुमार के अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों में से दूसरी सबसे अधिक नीलामी विनेश फोगाट (यूपी दंगल, 40 लाख रुपये), साक्षी मलिक (मुम्बई महारथी, 39 लाख), गीता फोगाट (28 लाख, यूपी दंगल) तथा बजरंग पूनिया (25 लाख, यूपी दंगल) की रही। और अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो दूसरी सबसे बड़ी बोली ईरान के पूर्व विश्व चैम्पियन हसन रहीमी (46 लाख, हरियाणा हैमर्स) और ओलिम्पिक पदक विजेता अमेरिकी हेलन मारोलिस (44 लाख, हरियाणा हैमर्स) की रही और रूस के ओलम्पिक चैम्पियन सोसलान रामोनोव को 38 लाख रुपये में मुम्बई महारथी ने अपनी टीम का सदस्य बनाया।