Mon. Dec 23rd, 2024
    केविन पीटरसन

    आपको बता दें भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के बाद अब इंग्लैंड के दिगज्ज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन भी “एमिरेट्स” से परेशान हो चले हैं, जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट के जरिए ट्वीट कर अपनी नाराज़गी जाहिर की। दरअसल, हुआ यह कि पीटरसन को अपने क्रिकेट से सम्बंधित कार्यक्रम हेतु यात्रा करनी थी, परन्तु एमिरेट्स द्वारा हुई भूल के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।

     

    https://twitter.com/KP24/status/946489052957573120

    आपको बता दें इसके बाद एमिरेट्स ने पीटरसन से माफ़ी मांगी और उन्हें एमिरेट्स का शॉपिंग कार्ड भी दिया कपडे खरीदने के लिए, परन्तु उनकी इस हरकत से केविन काफी नाराज़ हो गए हैं।

    इंग्लैंड के बल्लेबाज़ से पहले भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन भी एमिरेट्स के कार्यों से परेशान हो चुके हैं दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के लिए फ्लाइट बदलते हुए दुबई एयरपोर्ट पर धवन के परिवार को उनके साथ फ्लाइट में साथ जाने से रोक दिया था, जिसके बाद शिखर बहुत ही नाराज़ हो गए लेकिन समय की तगाजी के कारण उन्हें अकेले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलना पड़ा।