कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने गुरूवार को कहा कि “पाकिस्तान अधिगृहित जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई हक़ नहीं है और उसने चीन को कश्मीर का वो हिस्सा दिया है जिस पर उसका अधिकार ही नहीं था। केंद्र सरकार की पीओके पर स्थिति को लेकर कोई मतभेद नहीं है लेकिन जिस तरीके से वह जम्मू कश्मीर के मामले के साथ समझौता कर रहे हैं, उससे हैं। अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करना भारतीय संविधान की आत्मा का उल्लंघन है।”
मुझे सरकार से पीओके पर कोई आपत्ति नहीं
थरूर ने कहा कि “पीओके पर सरकार की स्थिति से मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आन्तरिक मामले पर मैं अलग राय रखता हूँ। उन्होंने संविधान की आत्मा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान का पीओके पर कोई अधिकार नहीं है उन्होंने चीन को वः हिस्सा सौंप दिया जिस पर उसका अधिकार ही नहीं था।”
आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘इंडिया इन क्राइसेज” या संकट में भारत के समारोह में बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए थे। थरूर ने कहा कि “गाय के नाम बार भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या वैश्विक मंच पर भारत की छवि धूमिल कर रही है।”
उन्होंने कहा कि “जब भी मैं विदेश जाता हूँ लोग कहते हैं कि भारत में गाय के नाम पर लोगो की हत्या कर दी जाती है। मोब लिंचिंग की घटनाओं ने एक ऐसा माहौल बना दिया है कि निवेशक भारत में निवेश करने से कतरा रहे हैं।”
बालाकोट हवाई हमले के बाबत उन्होंने कहा कि “विभिन्न अंतररष्ट्रीय रिपोर्ट्स ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के हमले में किसी आतंकवादी की मौत नहीं हुई थी। कई वैश्विक मीडिया ने सबूत के तौर पर तस्वीरे पोस्ट की है की बालाकोट हमले में कोई आतंकवादी नहीं मारा गया था। जो सबूत उनके पास है हमारी सरकार के पास नहीं है। अगर सरकार कहती है कि हमला प्रभावी था और आतंकवादी मारे गए थे तो कोई सबूत तो दिखाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि “अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने बताया कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी लेकिन एक सन्देश भेजा था कि हमारे वायु विमान पाकिस्तान में घुसे थे और लक्ष्य को निशाना बनाया था। मुझे यकीन है कि यह एक बड़ा सन्देश है कि हम चुप नहीं बैठेंगे और कार्रवाई करेंगे।”
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि “आंकड़े दर्शाते है कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी दिक्कत है और मैक्रो इकॉनोमिक वातावरण को संतुलित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।”