Mon. Dec 23rd, 2024
    भारत पाकिस्तान सीमा

    पाकिस्तान की सैन्य विमान शनिवार को एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था। सूत्रों के मुताबिक इस विमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री रजा फारूक हैदर सवार थे। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी विमान ने बॉर्डर संधि का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे।

    विमान बेहद ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और सेना ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए बन्दूक से विमान पर हल्की गोलियां बरसाई ताकि उन्हें इशारा किया जा सके कि वह बॉर्डर पार कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक विमान में पीओके के प्रधानमंत्री थे लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की है।

    रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तानी विमान पर किसी भारी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था।

    बीते पांच महीनों के सीजफायर उल्लंघन ने पिछले 15 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। दोनों राष्ट्रों की सेना सदैव हल्की बंदूके, मिसाइल और मोर्टार लेकर बॉर्डर पर तैनात रहती है। जिसका निशाना आम नागरिक बनते हैं।

    बीते फरवरी में पाकिस्तान का सैन्य एम-17 विमान एलओसी के नजदीक था। जो साल 1991 में द्विपक्षीय समझौते का सरासर उल्लंघन थ। इस संधि के तहत एक-दुसरे के इलाके में हवाई विमान का एक कि.मी. तक उड़ना प्रतिबंधित है और जंगी, बम से लैस विमानों का 10 कि. मी. तक के क्षेत्र में उड़ान भरना वर्जित है।

    साल 1991 में हुई यह संधि एलओसी में दुर्घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करती है। दोनों राष्ट्रों की वायु सेनाओं का एक दुसरे के क्षेत्र में विमान के द्वारा प्रवेश करना पूर्णत प्रतिबंधित है। दोनों देशों की सेना एलओसी के इलाके में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखती है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *