Wed. Jan 22nd, 2025
    पीओके में प्रदर्शन

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबदा की गलियों में सैंकड़ो प्रदर्शनकारियों का हुजूम निकला और नीलम-झेलम हाइड्रोपॉवर प्लांट और इस क्षेत्र में अन्य बांधो के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। लोगो ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी और कहा कि इस प्रोजेक्ट का मकसद अन्य प्रान्तों को सुविधायें मुहैया करना था, खासकर पंजाब में।

    पीओके में बांध पर प्रदर्शन

    स्थानीय लोगो ने कहा कि “नीलम और झेलम नदियों का पानी इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरी दिशा में मोड़ा गया था और इससे इस क्षेत्र में पानी की कमी काफी हो गयी है और यह रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है। लोगो ने यह भी दावा किया कि उन्हें इस हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट से उत्पादित ऊर्जा का निष्पक्ष हिस्सा नहीं दिया जा रहा है।

    नीलम-झेलम हाइड्रोपॉवर प्लांट का संचालन अगस्त 2018 में शुरू हुआ था और इसमें 1500 मेगावाट की बिजली को उत्पादित करने की क्षमता रखता है। इसके बावजूद पीओके में पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं है, जो 400 से 500 मेगावाट के दायरे में हैं।

    पीओके में भारी जल संकट आन पड़ा है, जिसके कारण लोग बेघर हो गए हैं या बदहाल हालात में रहने के लिए मजबूर है। इलाके में गंभीर पारिस्थितिकी परिवर्तन आये हैं। नीलम और झेलम नदी पर मजीद बांधो के निर्माण के पाकिस्तानी सरकार के आदेशों को लोग वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

    अब इस इलाके में बिजली और पानी के न होने से लोग अँधेरे में धकेल दिए गए है। सरकार इस इलाके के लोगो से अतिरिक्त कर वसूल करती है। पीओके विधानसभा के पूर्व उम्मीदवार मुहम्माफ़ अल्ताफ बट ने कहा कि “इलाके में मौजूदा बिजली  प्रणाली से लोगो में क्रोध पनप रहा है और विभाग इसे नजरंदाज कर रहे हैं।

    बट ने कहा कि “इस क्षेत्र में करीब 1500 वाट बिजली का उत्पादन किया जाता है लेकिन इस क्षेत्र के लिए 400 से 500 वाट भी मुहैया नहीं की जाती है। शुरुआत में इस क्षेत्र के प्रधानमन्त्री रजा फारूक हैदर ने बेहद सख्ती से इस मुद्दे को उठाया था लेकिन अब अल्लाह जाने ऐसा क्या हुआ कि वह अब चुप्पी साधे बैठे हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *